Friday, May 9, 2025
featuredदुनियादेश

भारत-ब्रिटेन में टक्कर, सोमवार को होगा नए चरण का मतदान…

SI News Today

वॉशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में एक सीट पर चुनाव के लिए भारत के दलवीर भंडारी और ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच जारी गतिरोध को तोड़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में सोमवार को नए चरण का मतदान होगा. हेग स्थित आईसीजे में फिर से चुनाव लड़ रहे भंडारी और ग्रीनवुड को संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में 11 चरणों के चुनाव में आवश्यक वोट नहीं मिल पाए. पिछले दो सप्ताह में दो दिन से ज्यादा चले चुनाव के लगातार चरणों में 70 वर्षीय भंडारी को 193 सदस्यीय महासभा में करीब दो-तिहाई बहुमत मिला था.

दूसरी ओर 62 वर्षीय ग्रीनवुड को सुरक्षा परिषद में भंडारी के पांच मतों के मुकाबले नौ मत मिले थे. आईसीजे के नियमों के मुताबिक, उम्मीदवारों को चयनित घोषित किए जाने के लिए महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में बहुमत हासिल करने की जरुरत होती है. महासभा अध्यक्ष मिरोस्लाव लैजकक के प्रवक्ता ब्रेंडन वर्मा ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लैजकक सोमवार को होने वाले चुनाव की अध्यक्षता करेंगे.

SI News Today

Leave a Reply