Thursday, April 17, 2025
featuredटेक्नोलॉजीदुनियादेश

वॉट्सऐप के सीईओ क्रिस डेनियल से मिले सूचना मंत्री रविशंकर प्रसाद

SI News Today

Information Union Minister Ravi Shankar Prasad met the CEO of Whatsapp .

       

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वॉट्सऐप के सीईओ क्रिस डेनियल से मंगलवार को मुलाकात की. जिसमे उन्होंने कंपनी को मॉब लिंचिंग, फेक न्यूज और बदले की भावना से भेजे गए अश्लील संदेशों को रोकने के लिए तकनीकी उपाय तलाशने को कहा . मंत्री ने कहा कि वॉट्सऐप को भारतीय कानून का पालन करना होगा, वरना उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

प्रसाद ने कहा कि फेसबुक के मालिकाना हक वाली इस कंपनी से भारत में कॉरपोरेट ऑफिस बनाने और एक शिकायत अधिकारी नियुक्त करने को भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप से गंदे और आतंक फैलाने वाले संदेश के बारे में तुरंत जानकारी साझा करने का सिस्टम बनाने को कहा गया है. उसे यह भी पता लगाना होगा कि ये मैसेज कहां से जारी किए जा रहे हैं. वॉट्सऐप को भारतीयों का डाटा भी भारत में ही रखना होगा.

SI News Today

Leave a Reply