Thursday, April 17, 2025
featuredटेक्नोलॉजीदुनियादेश

145 किमी प्रति घंटा की रफतार से उड़ती है ये दुनिया की सबसे बड़ी नाव

SI News Today

It flies 145 kilometers per hour, it’s the world’s largest boat.

   

सोमवार को चीन में विकसित दुनिया के सबसे बड़े सी प्लेन की रफ्तार की टेस्टिंग की गई। पानी के साथ-साथ जमीन से भी उड़ान भरने में सक्षम विशाल विमान एजी 600 का झांगे जलाशय पर सफल परीक्षण किया गया।

बता दे कि चीन एविएशन इंडस्ट्री जनरल एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड द्वारा पता चला है कि  हुबेई प्रांत के जिंगमेन शहर में एजी 600 सी-प्लेन का परीक्षण सोमवार को 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया। सोमवार को सीएआईजीए द्वारा पता चला है कि एजी 600 का कूट नाम कुनलोंग रखा गया है और परीक्षण के दौरान इसने सामान्य रूप से काम किया।

जमीन और पानी से उड़ान भरने में सक्षम दुनिया के सबसे बड़े विमान का दर्जा हासिल करने के लिए विकसित किए गए एजी 600 में घरेलू तौर पर निर्मित चार टर्बोप्रॉप इंजन लगे हैं और इसकी रेंज 12 घंटे है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से समुद्री बचाव कार्य, जंगलों में लगी आग बुझाने और समुद्री निगरानी में किया जाएगा।

फिलहाल यह जानकारी चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ द्वारा पता चली है। गौरतलब है कि पिछले साल ही दिसंबर में अपनी पहली उड़ान के बाद से इस विमान के कई सफल परीक्षण हुए हैं।

SI News Today

Leave a Reply