Wednesday, May 14, 2025
featuredदुनिया

जापान में बुलेट ट्रेन में चाकूबाजी, 1 की मौत!

SI News Today

Knife in bullet train in Japan, death of 1!

जापान की राजधानी टोक्यो के पास बुलेट एक्सप्रेस ट्रेन में चाकू से हुए हमले में एक यात्री की मौत हो गई. इस घटना में 2 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि इस हमले की जानकारी मिलने के बाद टोक्यो के पश्चिम में ओडावरा स्टेशन पर शनिवार देर रात ट्रेन को रोक इकिरो कोजिमा नाम के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि अधिकारी जब वहां पहुंचे तो कोजिमा एक बेहोश व्यक्ति के ऊपर गिरा हुआ था, जिसकी जांघ पर चाकू घोंपा हुआ था. 38 साल के एक शख्स के गले पर भी चाकू मारा गया था, जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया.

ओडावरा के पुलिस अधिकारी सैतोशी ओयी ने कहा कि संदिग्ध ने यात्रियों पर हमला करने की बात स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस हमले के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

SI News Today

Leave a Reply