Know about this biggest boat in the world.
#TechNews #AircraftAG600 #AmphibiousAircraft
चीन में दुनिया के सबसे बड़े सी प्लेन की रफ्तार की टेस्टिंग सोमवार को की गई. पानी के साथ-साथ जमीन से भी उड़ान भरने में सक्षम विशाल विमान एजी 600 का झांगे जलाशय पर सफल परीक्षण किया गया.
चीन एविएशन इंडस्ट्री जनरल एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड ने बताया कि हुबेई प्रांत के जिंगमेन शहर में एजी 600 सी-प्लेन का परीक्षण सोमवार को 145 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ी से किया गया. सीएआईजीए ने मंगलवार को बताया कि एजी 600 का कूट नाम ‘कुनलोंग’ रखा गया है
जमीन और पानी से उड़ान भरने में सक्षम दुनिया के सबसे बड़े विमान का दर्जा हासिल करने के लिए विकसित किए गए एजी 600 में घरेलू तौर पर निर्मित चार टर्बोप्रॉप इंजन लगे हैं और इसकी रेंज 12 घंटे है.
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबित इसका इस्तेमाल समुद्री बचाव कार्य, जंगलों में लगी आग को बुझाने और समुद्री निगरानी में किया जाएगा. बता दें, पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली उड़ान के बाद से इस विमान के कई सफल परीक्षण हुए हैं.