Lord Rama and Shri Krishna’s insult of Tretayug and DwaparYuga in the world of KaliYuga.
#ViralPhotos #SocialMedia #RiddleOfHinduism #KannadLiterature #HinduGodInsult #BharatBandh #SCSTAct
कन्नड़ भाषा में अनुवादित डॉ आंबेडकर लिखित Riddle of Hinduism किताब का मुख्य पृष्ठ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके मुख्यपृष्ठ के चित्र को देखकर एकदम साफ जाहिर होता है कि इसमें डॉ अम्बेडकर के एक हाथ में डिग्री और दूसरे हांथ में चाबुक दिया गया है जिससे वो श्री राम व श्री कृष्ण को चाबुक से मार रहें हैं।
इस खबर का सोर्स यहां पर देखा जा सकता है- https://vedictruth.blogspot.com/2018/09/blog-post_8.html
https://www.trendsmap.com/twitter/tweet/1038380640926752773
जहां हाल ही में एक तरफ SC/ST Act में संशोधन हुआ है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाई जाने वाली यह खबर सामने आ रही है कि कन्नड़ दलित साहित्य की पुस्तक का कवर पेज यह दर्शा दरा है कि भगवान राम व श्री कृष्ण की अम्बेडकर द्वारा कोड़े से पिटाई की जा रही है। आपको बता दे कि खबरों के मुताबिक पता चला है कि इस किताब के कवर पेज को M Gopnath ने चित्रित किया है। और उसके गुर्गे इस किताब को प्रचारित भी कर रहें हैं।
https://twitter.com/AlokTiwari9335/status/1038364132628545536
बता दे कि कन्नड़ दलित साहित्य की पुस्तक का कवर पेज ऐसा होने की वजह से लोग तरह तरह की बातें कर रहें हैं साथ ही ये मांग की कर रहें हैं कि इस पुस्तक के राईटर, सम्पादक व कार्टूनिस्ट की फौरन गिरफ्तारी की जाय। क्योंकि यह संविधान नागरिकों में सामंजस्य नही बल्कि वैमनष्य उत्पन्न करता है।
गौरतलब है कि इस खबर का सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इस कवर पेज के जरिये हिंदुओं के आराध्य देव का अपमान किया गया है जो कोई भी हिंदू बर्दास्त नही कर सकता है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या SC/ST Act में हुए संशोधन के बाद ही इस खबर का इस तरीके आकर सोशल मीडिया में फैलना कितना हद तक सही है?