Navjot Singh Siddhu got invitation from Pakistan, said feeling of Honor.
#Pakistan#Oath #ImranKhan #PMPakistan #Navjotsinghsidhu #Invitation #GreatHonour #IndianCelebs #OathCeremony
हाल ही में अपने एक बयान में पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने यह साफ़ कर दिया कि वे पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री समारोह में शिरकत करने जायेंगे. सिद्धू ने इस बात को स्वीकारते हुए कहा कि यह एक सम्मान है और इसके लिए इमरान खान पर भरोसा किया जा सकता है.
बता दें की 25 जुलाई को हुए चुनाव में इमरान की पार्टी सबसे बड़े दल में उभर कर सामने आई है. जिसके बाद खान की कई बड़े नेताओं के साथ बैठक हुई. जिसमे सरकार गठन के अलावा भी कई मुद्दों पर घंटो बैठक चली. जैसे खान प्रधानमंत्री बनने के बाद कहाँ रहेंगे, शपथ कहाँ लेंगे आदि मुद्दे शामिल थे. जिसके बाद पार्टी ने फैसला लिया है कि खान 11 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपत लेंगे. इमरान खान को राष्ट्रपति ममून हुसैन उन्हें शपथ दिलवाएंगे.
वही, अबतक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि पार्टी ने शपथ समारोह में किनको-किनको न्योता भेजा है. लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आमिर खान, सुनील गावस्कर, कपिल देव को भी न्योता भेजा जा सकता है.