Tuesday, April 8, 2025
featuredदुनिया

स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद अस्पताल से जेल भेजे गए नवाज…

SI News Today
Nawaz sent to jail from hospital after health reform ...

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से वापस आडियाला जेल भेज दिया गया. नवाज शरीफ इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) के हार्ट सेंटर में भर्ती थे. उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद पाकिस्तान के सबसे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि उनकी विभिन्न जांच की गई थी जिसमें उनकी सेहत में सुधार होने का पता चला. इसके बाद उन्हें वापस जेल भेजने का फैसला किया गया.

इससे पहले दिन में पंजाब प्रांत के गृह मंत्री शौकत जावेद ने कहा कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट में उनका इलाज विदेश में कराने का कोई सुझाव नहीं दिया गया है. जावेद ने शरीफ को इलाज के लिए लंदन भेजने की अफवाहें खारिज कर दी. डॉक्टरों के मुताबिक, शरीफ के ब्लड प्रेशर और ईसीजी की रिपोर्ट बीती रात पूरी तरह सामान्य नहीं थी. तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे शरीफ (68) और उनकी बेटी मरियम (44) रावलपिंडी की आडियाला जेल में क्रमश: 10 और सात साल की कैद की सजा काट रहे हैं. लंदन में चार आलीशान फ्लैटों की मिल्कियत से जुड़े मामले में एक जवाबदेही अदालत ने छह जुलाई को उन्हें दोषी ठहराया था.

SI News Today

Leave a Reply