Nawaz Sharif’s condition worsened in jail, poor government to be admitted to hospital
#NawazSharif #PIMS #Punjab #Pakistan #Pims #Adiala #PMLN #Shahbazsharif
भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत अचानक बिगड़ गई. किडनी और ब्लड प्रेशर की बीमारी से जूझ रहे नवाज शरीफ को पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने बेहतर इलाज के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती करने का फैसला किया है. अदियाला जेल में बंद नवाज को फौरन किसी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराने की जरूरत है. यह बात एक अधिकारी ने पीटीआई से कही. शरीफ (68) भ्रष्टाचार के एक मामले में 10 साल की सजा काट रहे हैं, जिन्हें 13 जुलाई को रावलपिंडी के अदियाला जेल में रखा गया है.
कुछ दिन पहले शरीफ की किडनी खराब होने की खबर आई थी और डॉक्टरों ने उन्हें जितनी जल्दी हो सके अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शरीफ को पीआईएमएस में दाखिल कराने का फैसला पंजाब सरकार ने लिया है क्योंकि इस अस्पताल का प्रशासनिक अधिकार पंजाब सरकार के पास है. अभी हाल में डॉक्टरों की एक टीम ने शरीफ को पर्याप्त इलाज देने की सिफारिश की थी. पंजाब के गृह मंत्री शौकत जावेद ने कहा, शरीफ को इस्लामाबाद के पीआईएमएस में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है. कुछ दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री ने सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने शरीफ की स्वास्थ्य जांच की.