Thursday, December 12, 2024
featuredदुनियादेश

अब समंदर के नीचे लीजिए नींद! मालदीव में अंडरवॉटर बंग्ला…

SI News Today

लग्जरी होटलों का अपना अलग ही स्वैग है लेकिन पिछले कुछ वक्त में ये होटल्स टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में शामिल होने लगे हैं और इसकी वजह नए अंडरवाटर लग्जरी होटलों का खुलना है. अंडरवॉटर लग्जरी होटेल्स और रेस्टोरेंट्स टूरिज्म की दुनिया के नए बादशाह हैं.

इन होटलों में मालदीव की खास जगह है. मालदीव के कॉनरेड मालदीव्स रंगाली आईलैंड का इथा रेस्टोरेंट और अनंनतरा किहावाह विलाज़ काफी मशहूर हैं. लेकिन अब मालदीव की इस लिस्ट में एक और सितारा जुड़ने वाला है. इस साल के अंत तक वहां अंडरवॉटर बैंग्लो खुलने वाला है. और इसकी कई खासियतें इसे काफी मशहूर बनाने वाली हैं.

समंदर के नीचे लीजिए नींद
कॉनरेड मालदीव्स रंगाली आइलैंड में ही अंडरवॉटर बैंग्लो बनने वाला है. जी हां इसमें बेडरूम भी होगा. पानी के नीचे. और इसमें मेहमानों को अंडरवॉटर का पूरा एक्सपीरियंस देने के लिए कोरल तक होंगे. ये पानी से 16.4 फीट नीचे बनाया गया है.

इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे. इस सुइट में एक साथ 9 मेहमान ठहर सकते हैं. साथ ही इसमें बटलरों के लिए क्वार्टर्स भी बनाए गए हैं.

मेहमानों को मिलेंगी ये सुविधाएं
मेहमानों को एक प्राइवेट सीप्लेन से यहां ले जाया जाएगा. इसके बाद उन्हें स्पीडबोट के जरिए विला ले जाया जाएगा. यहां मेहमानों को पूरे वक्त के लिए 4 बटलर, एक शेफ, एक जेट स्की सेट और एक फिटनेस ट्रेनर दिए जाएंगे. साथ ही मेहमानों को हर रोज 90 मिनट के लिए स्पा ट्रीटमेंट दिया जाएगा.

कीमत भी जान लीजिए
वैसे यहां रुकने की कीमत सुनने से पहले अपना दिल थाम लीजिए. यहां एक रात बिताने के लिए आपको 50 हजार डॉलर यानी लगभग 32 लाख 88 हजार रुपए चुकाने होंगे. लेकिन इस बैंग्लो के आर्किटेक्ट अहमद सलीम का कहना है कि ये दुनिया में ऐसा पहला एक्सपीरियंस होगा, खासकर कोरल की वजह से. आपको ऐसा लगेगा जैसे आप सीबेड (समुद्र के नीचे भूतल पर) हैं और ऐसा एक्सपीरियंस किसी भी अंडरवॉटर होटल या रेस्टोरेंट में नहीं हैं. तो मतलब अगर आप ये एक्सपीरियंस चाहते हैं तो 32 लाख 88 हजार तो चुकाने ही होंगे.

SI News Today

Leave a Reply