Pak Chief Justice floated from a formula of water, joked about his country.
पाकिस्तान पानी की किल्लत से जूझ रहा है. पाकिस्तान के कई इलाकों में पानी की भयंकर समस्या है. पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार ने लोगों को पानी का ऐसा फार्मूला बताया जिसको ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है. Pakistan की प्रसिद्ध पत्रकार गुल बुखारी ने ट्विटर पर उनके बयान का वीडियो शेयर किया है.
How did I miss this?
Chief Justice of Pakistan: We have the formula for water, H 2 0
(Not H 2 O) pic.twitter.com/YXAs1ETfgl
— Gul Bukhari (@GulBukhari) October 22, 2018
इस वीडियो में वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि- ‘4 सोर्सिस हैं पानी की. उसमें से कोई एक सोर्स भी नहीं है जिससे पाकिस्तान पानी प्रोड्यूस कर सके. फार्मूला तो हैं हमारे पास- H2Zero.’ जैसे ही उन्होंने H2Zero कहा पल भर में वीडियो वायरल हो गया और काफी शेयर किया जाने लगा. पानी का फार्मूला वैसे तो H2O होता है. लेकिन पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के मुताबिक, पानी का फार्मूला H2O नहीं बल्कि H2Zero होता है.