Friday, December 27, 2024
featuredदुनिया

PM नवाज शरीफ ने अफगानिस्तान के साथ सीमा को तुरंत खोलने के आदेश दिए

SI News Today

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अफगानिस्तान के साथ लगती सीमा को तुरंत खोलने के आदेश दिए ताकि अफगान नागरिकों का आवागमन तथा सीमा पार से व्यापार बहाल किया जा सके।

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि अफगानिस्तान की सरकार पाकिस्तान से लगती सीमाओं को बंद करने के कारणों का समाधान करने के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि हाल के समय में पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाओं का षड्यंत्र अफगानिस्तान में पाकिस्तान विरोधी तत्वों द्वारा रचे जाने का पता चला था।

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक शरीफ ने कई बार दोहराया है कि पाकिस्तान में शांति और सुरक्षा के लिए अफगानिस्तान में स्थायी शांति है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ समझौता करेगा।

SI News Today

Leave a Reply