थाईलैंड की एक महिला को कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सहायक पुलिस निरीक्षक एस ए इंगोले ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने जिले के विरार इलाके में स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर थाईलैंड की 43 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि छापे के दौरान दो महिलाओं को बचाया गया, जिनमें से एक थाईलैंड की है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला स्पा सेंटर में पिछले एक साल से कथित तौर पर देह व्यापार चला रही थी. उन्होने बताया कि पुलिस ने ग्राहक के वेश में एक व्यक्ति को भेजकर आरोपी को पकड़ लिया.
पुलिस ने बताया कि बचाई गई महिलाएं 23 और 25 साल की हैं और उन्हें बोइसर के आश्रय स्थल में भेज दिया गया है. आरोपी महिला के खिलाफ अनैतिक व्यापार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 23 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इससे पहले 20 जनवरी को गुड़गांव पुलिस ने एक नामी-गिरामी मॉल में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चलाने के आरोप में नौ महिलाओं को गिरफ्तार किया था.
इनमें थाइलैंड की चार महिलाएं भी शामिल थी. पुलिस ने बताया कि ये महिलाएं मसाज देने के नाम पर देह-व्यापार में शामिल थीं और एमजी रोड पर स्थित एमजीएफ मेगासिटी मॉल के नेचर स्पा में काम करती थीं. एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारियां हुई थी. कुमार ने बताया कि एक पुलिस कांस्टेबल वहां ग्राहक के रूप में गया और रेसेप्शनिस्ट तथा ग्राहक बने कांस्टेबल के बीच 2500 रुपये में सौदा तय होने के बाद पुलिस की टीम ने वहां छापा मारा गया था.
ऑनलाइन चलाए जा रहे देह व्यापार का पर्दाफाश
केरल के कोच्चि में एक लॉज से कथित तौर पर चलाए जा रहे ऑनलाइन देहव्यापार के गिरोह का पर्दाफाश किया गया था. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया. मामले का खुलासा कैसे हुआ इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कुछ वेबसाइटों पर कड़ी नजर रखी जिनके जरिए अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थी. इस मामले में पुलिस को पुख्ता सबूत मिले तो उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया. उन्होंने अपने मुखबीरों को भी अलर्ट कर दिया. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस की टीम ने कोच्चि में एक लॉज में छापा मारा और वहां से 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
देह-व्यापार कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़
महराष्ट्र पुलिस ने ठाणे जिले के एक लॉज में चल रहे कथित रूप देह-व्यापार कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर छह लोगों को गिरफ्तार किया. वहां से चार महिलाओं को वहां से छुड़ाया. एक प्रेस विज्ञप्ति में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठाणे की अपराध शाखा के मानव-तस्करी निरोधी प्रकोष्ठ ने मंगलवार शाम को कल्याण के एक लॉज पर छापा मारा था.