Rahul Gandhi meets Pakistan, created a massive coalition against PM Modi.
#Congress #RahulGandhi #Pakistan #RehmanMalik #RafaleDeal #PMModi
पाकिस्तान लगातार कश्मीर सहित भारत की राजनीति में भी अब दखल देने लगा है। दरअसल वहां के नेताओं के बयान उनकी मंशूबें को बताते हैं। इस बार पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है। बताते चलें कि उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
सिर्फ इतना ही नही मलिक ने राहुल गांधी का एक वीडियो भी साझा कर लिखा है कि राहुल का बेहतरीन वीडियो देखें, जिसे मैंने ट्वीट किया। जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी पर पाकिस्तान की मदद करने का आरोप लगा चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट राफेल डील सेना पर सर्जिकल स्ट्राइक है। पर कहा था कि राहुल जानबूझ कर राफेल विमान सौदे पर सवाल उठा रहे हैं ताकि पाकिस्तान को पता चल सके। राहुल ने प्रधानमंत्री पर सवाल उठाकर खुद अपने ऊपर कीचड़ फेंका है।
Rahul is going to be ur next PM and watch his excellent video I have just posted for all of you. https://t.co/tbbFlmxWTh
— Senator Rehman Malik former Interior Minister Pak (@SenRehmanMalik) September 23, 2018
वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल झूठे व गैरजिम्मेदाराना बयान देकर राष्ट्रीय सुरक्षा से खेलना बंद करें। वे बार-बार राफेल विमानों की कीमत पूछकर पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक ही भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बता दे कि फ्रांस के साथ हुई राफेल डील पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप में पड़ोसी पाकिस्तान भी कूद पड़ा है। राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का बयान जारी होने के पश्चात पाकिस्तान का कहना है कि भारत सरकार इस डील में घिरती जा रही है। ऐसे में खुद का बचाव करने के लिए भारत सरकार पाकिस्तान का नाम घसीट रही है।
https://t.co/0T0wZK5VCu
Will you PM Modi respond to this press conference and in fact you want to counter your internal pressure by creating tension between India and Pakistan .People of India will not let u off the hook.U are on your way out to ur home town soon.— Senator Rehman Malik former Interior Minister Pak (@SenRehmanMalik) September 22, 2018
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में सत्ताधारी लोग युद्ध भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे हम नकारते हैं। मौजूदा सरकार पीएम नरेंद्र मोदी को बचाने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है। राफेल डील के चलते पीएम मोदी पर इस्तीफा देने का दबाव है। इसलिए भारत सरकार इस बड़े रक्षा डील से भारतीय जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।
गौरतलब है कि फवाद चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो ट्वीट को रीट्वीट किया है। साथ ही यह भी लिखा है कि इससे पता चलता है कि भाजपा पाकिस्तान के खिलाफ क्यों जहर उगल रही है। राफेल डील पर अपनी स्वयं लड़ो।