Samsung launches Galaxy Note 9 with big display and strong battery.
#TechNews #Technology #Google #Android #Sumsung #Smartphone #GalaxyNote9 #GearSport #GalaxyTabS4
क्या आप जानते व समझते हैं कि किसी भी डिवाइस में 256GB की स्टोरेज है जो कि अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है। क्योंकि इतने स्टोरेज वाले डिवाइस में तो आप जो चाहें वो और जितना चाहें उतना सेव करके रख सकते हैं। अब जब उसमें इतनी सारी चीजें दी गई है तो जाहिर सी बात है कि यह फोन सस्ता तो नही ही होगा। और यदि आपको ऐसा लगता है कि यह डिवाइस आपको लिए नही है और आप इसे नही ले सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बहुत ही जल्द सैमसंग एक नई डिवाइस को ला रहा है। और इस डिवाइस का नाम है सैमसंग गैलेक्सी Note 9 और आपको बता दे कि खबर यह आ रही है कि इस डिवाइस को 512GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी कै मुताबिक पता चला है कि इस डिवाइस को 8GB की रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। दरअसल इसकी जानकारी मशहूर टिपस्टर @Ice Universe के द्वारा सामने आई है। और उन्होंने इस जानकारी को ट्वीट ककरके दिया है। वैसे इस ट्वीट को तो आप भी देख सकते हैं। अगर इसके पहले सामने आये कुछ लीक्स और रुमर्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में एक इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 हो सकती है। और इस डिस्प्ले को सैमसंग गैलेक्सी S9 Duo में भी जा चुका था। इतना ही नही इसमें इसी के पुराने स्मार्टफोंस के जैसे ही आपको 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.3-इंच की S-AMOLED डिस्प्ले भी मिल सकती है। सिर्फ इतना ही नही इसमें आपको स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले अलग अलग वैरिएंट व एक्सीनोस 9810 भी मिल सकते हैं।
आपको बता दे कि इसके पहले पहले भी सैमसंग गैलेक्सी Note 8 स्मार्टफोन में आपने देखा होगा कि इसमें आपको एक 6GB की रैम के साथ 128GB , 64GB व 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलने वाले है। साथ ही आपको मिलेगा इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी। हां वो बात और है कि Note 8 की अपेक्षा इसमें इसके ड्यूल कैमरे में काफी सुधार भी देखने को मिलेगा।