Saturday, May 10, 2025
featuredदुनिया

ब्रिटेन में 6 साल तक के हर चौथे बच्चे के पास स्मार्टफोन: शोध

SI News Today

रोटी, कपड़ा और मकान जहां पहले हर किसी की मूलभूत आवश्यकता थी लेकिन इस लिस्ट में धीरे-धीरे कहीं ना कहीं स्मार्टफोन का नाम जुड़ गया है. बड़ों के लिए स्मार्टफोन जरूरत बन गया है और साथ ही सोशल मीडिया के बिना आज की तारीख में रह पाना भी मुश्किल है.

लेकिन बड़ी बात ये है कि बड़ों के अलावा बच्चे भी आजकल बिना स्मार्टफोन के नहीं रह पाते हैं.जहां एक ओर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने को लेकर बच्चों की सही आयु पर बहस चल रही है, वहीं दूसरी आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ब्रिटेन में छह साल से कम उम्र के हर चौथे बच्चे के पास स्मार्टफोन है.

यह खुलासा हाल में किए गए एक रिर्सच में हुआ है. द इंडिपेंडेंट ने सोमवार को बताया कि म्यूजिकमैग्पी के ऑनलाइन ट्रेड के शोधकर्ताओं के मुताबिक, छह साल और उससे कम उम्र के 25 फीसदी बच्चों के पास मोबाइल फोन है. इनमें से लगभग आधे बच्चे अपने मोबाइल फोन को प्रति सप्ताह 21 घंटे तक समय देते हैं.

रिर्सच के अनुसार, 75 फीसदी से ज्यादा परिजनों ने अपने बच्चे के पहले फोन के लिए 500 पाउंड तक खर्च किए. रिर्सचर्स में से एक लिआम हॉले के अनुसार, ‘शोध के दौरान अधिकांश परिजनों ने माना कि 11 साल की आयु के बच्चे को मोबाइल दिया जा सकता है. हमने देखा कि छह और इससे कम उम्र के 25 फीसदी बच्चों के पास उनके मोबाइल फोन थे.’

शोधकर्ताओं के अनुसार 10 में से आठ परिजनों ने अपने बच्चों के ऊपर स्मार्टफोन का उपयोग करने के लिए कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की थी.अमेरिका में फ्लोरिडा के प्रांतीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थॉमस जोइनर ने कहा कि ‘मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने से तनाव और आत्महत्या का खतरा कई गुना बढ़ जाता है’

SI News Today

Leave a Reply