Saturday, April 5, 2025
featuredदुनियाहोम

सीरिया में विद्रोही लोग रोक रहे है नागरिकों का रास्‍ता जानिए मामला…

SI News Today

सीरिया के घोउटा में हालात अब भी नियंत्रण में नहीं हैं। सरकार स‍मर्थित सेना पूरी कोशिश कर रही है कि घोउटा में फंसे नागरिकों को सुरक्षित स्‍थानों तक पहुंचा दिया जाए। रूसी सेना ने गुरुवार को बताया कि विद्रोहियों के कब्‍जे वाले घोउटा से कई नागरिक निकलने की गुहार लगा रहे हैं।

रूसी न्‍यूज एजेंसी टीएएसएस ने रूसी मेजर-जनरल व्लादिमीर ज़ोलोटुखिन के हवाले से बताया कि घोउटा से नागरिक बाहर निकलने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन विद्रोही नागरिकों को बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। विद्रोही लगातार निकास गलियारे पर फायरिंग कर रहे हैं। इसकी वजह से नागरिक बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसा लगता है कि समझौते के बादवजूद विद्रोही नहीं चाहते कि नागरिक घोउटा से बाहर जाएं।

वैसे बता दे कि सीरिया में सरकार समर्थित सेना ने पूर्वी घोउटा के हावश अल-दवाहिरा को अपने कब्जे में कर लिया है। राजधानी दमिश्क के निकट स्थित विद्रोहियों के कब्जे वाला एकमात्र इलाका था। रूस ने यहां सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक का युद्ध विराम लागू किया था। मंगलवार को पहले दिन ही संघर्ष विराम टूट गया।

रूस और सीरिया ने इसके लिए विद्रोहियों को दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि सैनिकों ने लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रास्ता बनाया था। लेकिन विद्रोहियों ने हमला जारी रखा। जबकि विद्रोहियों ने किसी भी तरह की गोलाबारी से इन्कार कर दिया है। मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने बीते शनिवार को यहां 30 दिनों तक युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित किया था। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गोलाबारी ना रुकने से लोगों को सुरक्षित निकालना और राहत पहुंचाना नामुमकिन हो रहा है। रूसी वित्त मंत्री ने कहा, पांच घंटे के युद्ध विराम से पूर्वी घोउटा में मदद पहुंचाई जा सकती है। अमेरिका ने रूस पर आरोप लगाते हुए कहा, वह आग लगाने और बुझाने दोनों का काम कर रहा है।

गौरतलब है कि सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउटा इलाके में सीरियाई सरकार के हवाई हमले में बीते सात दिनों में करीब 500 नागरिकों की मौत हो गई थी। हालांकि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सुरक्षा परिषद ने सीरिया में 30 दिनों के युद्ध विराम के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया है। लेकिन यहां पर एक बड़ा सवाल ये है कि सीरिया में जो हालात बन चुके हैं, इसके लिए कौन जिम्‍मेदार है? इसके अलावा युद्ध विराम से कहां तक शांति स्‍थापित होने की उम्‍मीद की जा सकती है। आपको बता कि सीरिया में चल रहे संघर्ष में अब तक लाखों लोग मारे जा चुके हैं और हजारों बच्‍चे अनाथ हो चुके हैं।

 

SI News Today

Leave a Reply