Tuesday, May 13, 2025
featuredदुनिया

जलालाबाद की सरकारी बिल्डिंग पर आतंकी हमला, 6 लोग की मौत…

SI News Today

Terrorist attack on Jalalabad government building, killing 6 people …

अफगानिस्तान के शहर जलालाबाद के एक सरकारी बिल्डिंग पर मंगलवार शाम को दो आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोगों के घायल होने की खबर है. सुरक्षाबलों द्वारा ऑपरेशन अभी जारी है. खबर के अनुसार दो आतंकियों ने रिफ्यूजी के लिए काम करने वाली एक सरकारी ऑफिस के कंपाउंड में आत्मघाती हमला किया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। इनमें से एक आतंकी ने कुछ लोगों को बंधक भी बना लिया। हालांकि बाद में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दूसरा आतंकी भी मारा गया।

सूत्रों के अनुसार इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुरक्षाबलों ने पूरे शहर में गश्ती बढ़ा दी है। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नही ली है। अफगान सुरक्षाबलों ने ऑफिस में मौजूद लगभग 40 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। ज्ञात हो कि इस शहर में भारत का महावाणिज्यिक दूतावास भी है।

SI News Today

Leave a Reply