Saturday, December 21, 2024
featuredदुनिया

खाने की चीज पर मिला डिस्काउंट तो सुपरमार्केट्स में मची लूट…

SI News Today

फ्रांस के सुपरमार्केट्स में इन दिनों लूट जैसी स्थिति नजर आ रही है। भीड़, धक्का-मुक्की और लोगों का आपस में भिड़ना आम हो गया है। हालात बेकाबू होने के कारण एक जगह तो पुलिस तक बुलानी पड़ गई। ये सारी चीजें इसलिए हुईं, क्योंकि यहां पर एक खाने की चीज पर डिस्काउंट दिया गया है। न्युटेला पर आज कल इंटरमार्चे सुपरमार्केट्स में तकरीबन 70 फीसदी की छूट दी गई है, जिसके बाद यह 4.50 यूरो (करीब 355 रुपए) के बजाय 1.40 यूरो (लगभग 110 रुपए) का मिल रहा है। स्थानीय मीडिया को एक उपभोक्ता ने इस बारे में बताया, “वे जंगलियों जैसे बर्ताव कर रहे हैं। एक महिला के तो बाल खींच लिए गए। एक अन्य बुजुर्ग महिला अपने सिर पर सामान का डिब्बा लेकर गई, जबकि एक शख्स हाथों में न्यूटेला भर कर ले गया।”

मध्य फ्रांस स्थित इंटरमार्चे की एक सुपरमार्केट्स में कर्मचारी ने स्थानीय अखबार ली प्रोग्रेस से कहा, “हम उपभोक्ताओं को व्यवस्थित करने के लिए उनके बीच में जाना चाह रहे थे, मगर वे लगातार हमें धक्का दे रहे थे।” देश भर के स्टोर्स का यही हाल रहा। कुछ जगह तो नौबत दंगे जैसी नजर आई। शुक्रवार को सुपरमार्केट्स में छूट वाले न्युटेला के डिब्बों की खोजबीन जारी रही। देखिए कैसे न्युटेला पाने के लिए लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे-

आपको बता दें कि न्युटेला खाने में मीठा होता है। चॉकलेट फ्लेवर वाला यह सामान ब्रेड, टोस्ट या अन्य चीजों पर लगा कर खाया जाता है। इटली की कंपनी फेर्रेरो ने इसे पहली बार 1940 में इसे बनाया था। कंपनी दुनिया भर में अपने हेजलनट प्रोडक्ट्स के लिए खासा मशहूर है। गुरुवार को इस बाबत कंपनी ने हिंसा के लिए माफी मांगी, लेकिन यह भी स्पष्ट किया था कि डिस्काउंट इंटरमार्चे सुपरमार्केट्स की ओर से दिया गया था।

SI News Today

Leave a Reply