अडल्ट फिल्म स्टार रॉन जेरेमी पर अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। जेरेमी पर यौन शोषण का आरोप करीब एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने लगाया है। एक्ट्रेस जेनिफर स्टील ने दावा किया है कि जेरेमी ने उसके साथ दिसंबर 1997 में दो बार रेप किया। स्टील का कहना है कि उसके साथ पहली बार एक फोटोशूट और दूसरी बार जेरेमी के फ्लैट में रेप किया गया। स्टील ने बताया कि जब वह 25 साल की थी तो वह एक हाउस डांसर के तौर पर काम करती थी, तभी एक इवेंट में उनसे मुलाकात हुई की। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने जेरेमी से इंडस्ट्री में ब्रेक देने की अपील की थी, उस वक्त जेरेमी ने एक्ट्रेस को लॉस एंजेलिस में अपने घर पर प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए बुलाया। फोटोशूट के दौरान जेरेमी ने एक्ट्रेस को कथित तौर पर अपने साथ बाथरूम में बंद कर लिया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद उस रात वह उसके ही अपार्टमेंट में रुकी थी, जहां उसके साथ दूसरी बार रेप किया गया।
वहीं दानिका डेन का कहना है कि जेरेमी ने साल 2014 में एक एक्सपो के दौरान उसका यौन शोषण किया। एक अन्य एक्ट्रेस जे टेलर ने दावा किया है कि साल 2013 में जेरेमी ने उसका यौन शोषण किया, जहां उसका बॉयफ्रेंड भी मौजूद था। वहीं जूलिया ऐन ने का कहना है कि साल 2011 में जमैका ने उसे दबोच लिया और जबरन उसे पैरों की मसाज दी थी। सभी महिलाओं का कहना है कि उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की, क्योंकि उन्हें लगता था कि पुलिस कोई गंभीर कदम नहीं उठाएगी।
हालांकि, जेरेमी ने अपने ऊपर लगे आरापों का खंडन किया है। जेरेमी का कहना है कि ‘मैंने किसी का रेप नहीं किया है। जबरन दबोचने के मामलों में पुलिस ने जांच की है और कोर्ट ने मुझे क्लिनचिट की है। मुझे दबोचने और छूने, किस करने का पैसा मिलते था। यह सब पुलिसकर्मी और हजारों की भीड़ के सामने होता था। लेकिन मैंने किसी का रेप नहीं किया है। ये सभी आरोप झूठे हैं, अगर फिर भी कोई लगातार मुझ पर ये आरोप लगाता रहा, तो मैं उसे कोर्ट में लेकर जाऊंगा।’