Monday, May 12, 2025
featuredदुनिया

ट्रंप-पुतिन ने बेहतर रिश्ते बनाने को लेकर जताई उम्मीद…

SI News Today
Trump-Putin hopes to make better relations ...
   

यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने आज फिनलैंड की राजधानी हैलसिंकी में मुलाकात कर रहे हैं। दुनिया के दो सबसे ताकतवर राष्ट्रपतियों के इस सम्मेलन पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं। बैठक के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमारे पास एक साथ महान अवसर हैं। वाकई, हम पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छी तरह से नहीं मिल रहे हैं। मुझे लगता है कि हम असाधारण संबंध बनाएंगे।’

ट्रंप ने कहा, ‘हमारे पास बात करने के लिए बहुत अच्छी चीजें हैं। व्यापार, सैन्य मिसाइलों और चीन के मुद्दे पर हमने बात की है। हम सब कुछ पर चर्चा कर रहे हैं। हम चीन और हम दोनों के पारस्परिक मित्र राष्ट्रपति शी के बारे में कुछ बात करेंगे। ज्ञात हो कि पिछले महीने दुनियाभर के कूटनीतिक विशेषज्ञों की नजरें सिंगापुर की ओर लगी हुई थीं, जब 12 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से ऐतिहासिक बैठक कर रहे थे। अब एक माह बाद हेलसिंकी का नंबर है।

यह इन दोनों नेताओं की पहली बैठक है। हालांकि इससे पहले अमेरिका और रूस के तीन राष्ट्रपति इस देश में बैठक कर चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के आरोपों के मद्देनजर हर कोई जानना चाह रहा है कि दोनों नेताओं में क्या बातचीत होती है? हालांकि, रविवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था कि उन्हें इस बैठक से कोई बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल के लिए आरोपित जासूस सौंपने की मांग कर सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply