Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशकानपुरदुनियादेश

कानपुर की दो कंपनियों को मिलेगा ब्रांड एशिया प्रशांत पुरस्कार

SI News Today

Two companies of Kanpur will be awarded the Asia Pacific Prize

    

यूपी के कानपुर शहर की दो कंपनियों मोहनी चाय और ट्रिनिटी टेप्स के उत्पादों को एशिया महाद्वीप में सबसे चर्चित ब्रांड के तौर पर शुमार होने का रुतबा मिला है. इन्हें हांगकांग में ब्रांड एशिया पैसिफिक के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. दोनों कंपनियों के उपलक्ष में कार्यक्रम 9 और 10 सितम्बर को रखा जायेगा. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निदेशक और आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य शुक्रवार को यहां से रवाना होंगे.

बता दें, ब्रांड एशिया पैसिफिक के अवार्ड में शामिल होने के लिए देश की छह कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. यह अवार्ड हर साल उन कंपनियों को दिया जाता है जो इस संगठन की ओर से तय किए गए मानकों पर खरा उतरती हैं. इस अवार्ड के लिए दुनिया भर की कंपनियों से आवेदन मांगे जाते हैं. इसमें देखा जाता है कि कंपनी ने अपनी ग्रोथ के लिए किस तरह से अपनी नीतियों में बदलाव किया, उसमें सफलता हासिल की और तो और कंपनी के उत्पादों का विस्तार भी मानक का हिस्सा है.

वही इस साल 13वें एशिया पैसिफिक ब्रांड सेरेमनी में 48 देशों के करीब 100 उद्यमियों को अलग अलग श्रेणी में अवार्ड दिया जा रहा है। कानपुर शहर की दोनों कंपनियां दो कंपनियों मोहनी चाय और ट्रिनिटी टेप्स अपनी मेहनत के बूते पर यहां तक पहुंची हैं.

बता दें, मोहनी चाय की कंपनी 1992 में उधारी के एक लाख रुपये से कारोबार शुरू हुई थी . वर्तमान में 350 करोड़ रुपये का टर्नओवर के साथ साथ 11 राज्यों में कंपनी के उत्पादों की आपूर्ति होती है.

वहीं, ट्रिनिटी टेप कंपनी की बात करें तो यह इंडस्ट्रियल टेप बनाती है. जोकि 1990 में 25 लाख से शुरू किया कारोबार 25 करोड़ तक पहुंच गया है.

SI News Today

Leave a Reply