Thursday, November 21, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदिल्लीदुनियादेश

दुनिया और भारत की पहली रिवर्स गियर वाली बाइक जिसमें है Apple Carplay Feature

SI News Today

World and India’s first reverse gear bike with the Apple Carplay Feature.

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी फ्लैगशिप टूरिंग बाइक Gold Wing की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। होंडा गोल्ड विंग की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 26.85 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे रोडमास्टर के कॉन्सेप्ट पर डिजाईन किया है जिसकी वजह से फीचर्स के मामले में यह बाइक रोडमास्टर से काफी मिलती जुलती है। यह बाइक क्लासिक थंडर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी। स्प्रिंगफील्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे Cruiser या Touring दोनों स्टाइल में चला सकते हैं। यह दुनिया की पहली बाइक है जिसमें Apple Carplay जैसा फीचर दिए गया है साथ ही साथ यह भारत की इकलौती ऐसी बाइक है जिसमें रिवर्स गियर दिया गया है।

यह बाइक होंडा गोल्ड विंग और होंडा गोल्ड विंग टूर, दो वेरिएंट में उपलब्ध है। गोल्ड विंग टूर में रियर में ट्रंक, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), हीटेड सीट और इलेक्ट्रॉनिक रियर सस्पेंशन दिया गया है जो इसे गोल्ड विंग से अलग बनाता है।

इंजन की बता करें तो बाइक में लिक्विड कूल्ड 1833 cc का इंजन दिया गया है जो 125 hp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और ब्रेकिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिकली-कंट्रोल्ड कंबाइंड एबीएस सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजेस्टबल विंडस्क्रीन, 7 इंच TFT स्क्रीन, फुल एलईडी लाइटिंग और ऑटो कैंसलिंग इंडिकेटर दिए गए हैं। होंडा गोल्ड विंग का वजन 364 किलोग्राम और गोल्ड विंग टूर का वजन 379 किलोग्राम है। बाजार में इसका मुकाबला इंडियन स्प्रिंगफील्ड से होगा।

होंडा गोल्ड विंग का मुकाबला इंडियन मोटरसाइकिल स्प्रिंगफील्ड से होगा। इस बाइक में हाई परफॉरमेंस थंडर स्ट्रोक 111 इंजन लगा है जो 2600 rpm पर 138.9nm का टॉर्क जनरेट करती है जिसके बल पर किसी भी मौसम में यह किसी भी रास्ते पर रफ्तार पकड़ सकती है। इस बाइक की कीमत 31.99 लाख रुपए रखी गई है।

SI News Today

Leave a Reply