18+स्पाइसी बाइट्स

इस वजह से सेक्स संतुष्टि नहीं हासिल कर पाती है महिलाए

ये बात कई सेक्स शोध में साबित की जा चुकी है की महिलाओ को सेक्स संतुष्टि पुरुषो के मुकाबले देर से मिलती है. लेकिन कई बार सब ठीक होने के बाद भी महिलाए सेक्स संतुष्टि को हासिल नहीं कर पाती है इसके पीछे महिलाओ की कुछ गलतियां होती है. जो उनसे जाने-अनजाने हो जाती है.

आज हम आपको महिलाओ द्वारा की जाने वाली कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे है. जिनकी वजह से वह सेक्स संतुष्टि हासिल नहीं कर पाती है.

– ज्यादातर महिलाए सेक्स के दौरान अपनी पेशाब रोक कर रखती है. इससे भी चरम सुख की प्राप्ति नहीं होती है.

– सेक्स के दौरान लुब्रिकेशन का इस्तेमाल नहीं करने से भी चरम सुख पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

– जो महिलाए हस्थमैथुन नहीं करती है. उन्हें भी चरम सुख तक पहुचने में दिक्कत होती है.

– महिलाए सेक्स के दौरान अपने शरीर के बारे में अत्यधिक सोचती है. इसी वजह से क्लाइमेक्स के दौरान चरम सुख की प्राप्ति नहीं हो पाती है.

– कई बार सेक्स के दौरान अत्यधिक पोसिशन्स बदलने से भी महिलाओ को चरम सुख तक पहुचने में परेशानी होती है.

Leave a Reply

Exit mobile version