18+कामसूत्र

जानिए क्या है सेक्स थेरेपी?

आज हम आपको सेक्स थेरेपी के बारे में बताने जा रहे है. ‘सेक्स थेरेपी’ को लेकर लोगो के मन में काफी गलत धारणाए है. दरअसल सेक्स थेरेपी एक मानसिक क्रिया है. जिसमे कॉउंसिलींग की मदद से पीड़ित की सेक्स समस्याओ का समाधान किया जाता है. लेकिन इससे केवल मानसिक सेक्स समस्याओ का ही समाधान किया जा सकता है.

शारीरक सेक्स समस्याओ का नहीं. सेक्स का जुड़ाव सीधे आपके दिमाग से है, इसी वजह से ज्यादातर सेक्स समस्याओ का सम्बन्ध आपके दिमाग से होता है. जिसे सेक्स थेरेपी की मदद से दूर किया जा सकता है. इसके अलावा सेक्स थेरेपी आपके रिश्तो को भी बेहतर करना में मदद करता है.

सेक्स थेरेपी के दौरान कॉउंसलर आपसे केवल कुछ सवाल करता है. जिससे उसे आपके सेक्स रिलेशन और सेक्स हिस्ट्री के बारे में पता लगाने में मदद मिलती है.

Leave a Reply

Exit mobile version