18+कामसूत्र

नपुंसकता के कुछ प्रमुख कारण

आज के युवाओ में कई अहम सेक्स समस्याए प्रमुखता से सामने आ रही है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह लचर खानपान और अतिरिक्त तनाव है. जिसके बोझ टेल ज्यादातर लोग अपनी सेक्स लाइफ को बर्बाद कर रहे है पुरुषो में नपुंसकता सबसे बड़ी सेक्स समस्या के तौर पर बन कर भरी है.

इस सेक्स समस्या के पीछे कई कारण हो सकते है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में बताने जा रहे है –

– युवाओ में जवानी का जोश काफी होता है. साथ ही अत्याधिक उत्तेजना भी, इस वजह से भी स्वप्नदोष की समस्या होती है.

– युवा सेक्स को लेकर काफी उत्सुक रहते है. दिन-रात उनके दिमाग में सेक्स ही छाया रहता है. इसी वजह से रात को सोते समय उन्हें स्वप्नदोष जैसी समस्या होती है.

– खाना खा कर तुरंत सोने से भी स्वप्नदोष की समस्या होती है.

– कई दिनों तक सेक्स नहीं करने से भी आपको स्वप्नदोष की समस्या होती है.

– पेट के बल उल्टा सोने से भी स्वप्नदोष होता है.

Leave a Reply

Exit mobile version