18+स्पाइसी बाइट्स

बेझिझक यूज़ कर सकते है यह ‘सहकारी कंडोम’

अब तक आपने बाजार में कई तरह के कंडोम्स के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम जो कंडोम लेकर आए है उसके बारे में आपको भी कोई जानकारी नहीं होगी. जी हाँ, बाजार में इन दिनों ‘सहकारी’ कंडोम आ गया है. ये कंडोम पूरी तरह इको फ्रेंडली है. इस कंडोम के बारे में कहा जा रहा है की इसे सहकारी लोग बिना किसी झिझक के इस्तेमाल कर सकते है.

इसे सस्टेन नेचुरल ब्रांड ने मार्किट में पेश किया है. कंपनी के संथापक मीका हॉलंडर के अनुसार, ‘ इस कंडोम में इस्तेमाल किया गया लेटेक्स दक्षिण भारत में पाए जाने वाले रबड़ से बनाया गया है.’ अमूमन लोग खानपान और दूसरी चीज़ों को लेकर सचेत रहते है. लेकिन वह कंडोम को लेकर इतनी सतर्कता नहीं बरतते.

जबकि कंडोम सीधे हमारे शरीर में प्रवेश करता है. इसके अलावा इस कंडोम निट्रोसमिन का इस्तेमाल नहीं किया गया है. जिस वजह से इस्तेमाल के बाद इसे फेकने पर पर्यावरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा और ना ही ये पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान पहुचायेगा.

Leave a Reply

Exit mobile version