भारत में सेक्स को लेकर बात करना भी गलत माना जाता है. लेकिन विदेश में ऐसा नहीं है. विदेशो में सेक्स को लेकर कई शोध भी किये जाते है. ऐसा ही एक शोध हाल ही में किया गया है. जिसमे चौकाने वाले तथ्य सामने आये है.
इस शोध के अनुसार, बताया गया है की महिलाए किस उम्र में सेक्स का अधिक मज़ा ले पाती है. दरअसल इस शोध में नेचुरल साइकिल नाम के एक ऐप के जरिये 2600 महिलाओं पर अध्ययन किया गया था. जिसमे महिलाओ ने बताया की 30-35 की उम्र में बाद महिलाए सेक्स को अधिक एन्जॉय करती है.
इस उम्र में उन्हें बेहतर चरम सुख का अनुभव भी होता है. ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि महिलाए इस उम्र में अनचाहे गर्भ की तमाम परेशानियों से मुक्त होकर सेक्स का मज़ा लेती है. साथ ही महिलाओ इस उम्र तक आते आते सेक्स अनुभव भी अधिक हो जाता है.
जिसका वह भरपूर फायदा उठती है. एक कारण ये भी है की महिलाए इस उम्र में खुद को चिंताओं से दूर पाती है. इसलियए वह सेक्स का अधिक मज़ा ले पाती है.