18+स्पाइसी बाइट्स

महिलाएं खुद को वर्जिन साबित करने के लिए अपना रही है ये झूठ

महिलाओ की वर्जिनिटी की हमेशा से उनकी पवित्रता और लॉयल्टी से जोड़कर देखा जाता रहा है. इसी सिलसिले में महिलाए अपनी वर्जिनिटी साबित करने के लिए एक झूठ का सहारा ले रही है. दरअसल इन दिनों एक जर्मन कंपनी द्वारा फर्जी हाईमन बनाया जा रहा है.

जिसकी महिलाओ में तेज़ी से मांग बढ़ रही है. इस फर्जी हाईमन को महिलाए अपनी योनि में लगा कर जब पति के साथ पहली बार सेक्स करती है तो उनकी योनि में से किसी कुंवारी लड़की की तरह ब्लड निकलता है. जिसके उनके पार्टनर या पति को यकीन हो जाता है की वह महिला अब तक वर्जिन थी.

सालो से वेडिंग नाईट पर सेक्स के बाद पति अपनी पत्नी की वर्जिनिटी उनकी योनि से निकलने वाले खून के आधार पर करते है. जो हाईमन के टूटने पर निकलता है. महिलाए इसके लिए इन दिनों फर्जी हाईमन का इस्तेमाल कर रही है.

Leave a Reply

Exit mobile version