अपने कई लोगो के मुँह से सुना होगा की शराब के सेवन के बाद सेक्स और भी ज्यादा बेहतर और रोमांचक हो जाता है. ये सुन कर आपके भी दिमाग में आया होगा की आखिर ऐसा केसा होता है? आज हम आपको आपके सवाल का जवाब देंगे.
शराब के सेवन के बाद आपका रक्त संचार पहले के मुकाबले तेज़ हो जाता है. जो की आपकी उत्तेजना में भी वृद्धि करता है. इसी के चलते आप शराब के सेवन के बाद सेक्स को लेकर खुद को ज्यादा उत्सुक महसूस करेंगे. इसके अलावा शराब के सेवन के बाद आपकी अपने पार्टनर के सामने सेक्स को लेकर झिझक ख़त्म हो जाती है.
जिसकी वजह से आप अपने सेक्स को और भी अधिक एन्जॉय करते है. इन्ही सब करने की वजह से शराब के सेवन के बाद सेक्स और भी ज्यादा बेहतर और रोमांचित हो जाता है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की शराब आपके सेक्स सम्बन्धो के लिए लाभकारी है. शराब का सेवन करने से सेक्स क्षमताओं पर काफी बुरा असर पढता है.