हस्थमेहतून महिलाओ और पुरुषो द्वारा सामान तौर से की जाने वाली एक शारीरक क्रिया है. जिसका इस्तेमाल लोग अपने उतेजना को शांत करने के लिए करते है. महिलाए भी नियमित रूप से हस्थमैथुन करती है. लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा हस्तेमैथुन करने वाली महिलाओ को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसमे से कुछ के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है.
– हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार, जो महिलाए हस्थमैथुन की अदि हो जाती है. उन्हें भविष्य में अपने पति के साथ सम्बन्ध बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हस्थमैथुन की अदि होने की वजह से ऐसी महिलाए अपने पति के साथ सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाती है.
– कुछ महिलाओ की आदत में हस्थमैथुन शामिल हो जाता है. ऐसी महिलाए अगर किसी वजह से हस्थमैथुन नहीं कर पाती है तो उन्हें तनाव और चिड़चिड़ापन होने लगता है.
– हस्थमैथुन करने वाली महिलाओ को हीमेच्यूरिया नामक बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में महिलाओ की यूरिन से ब्लड आने लगता है.
– नियमित हस्थमैथुन करने वाली महिलाओ में पीरियड, मासिक धर्म अथवा मेंसुरेशन साइकिल जैसी परेशानियों के साथ ही गुप्तांग में सूखापन भी देखा जाता है.