Kiss यानि की चुम्बन प्यार की शुरुवात माना जाता है. आजकल के लव कपल्स के बीच चुम्बन काफी आम हो चला है. यहाँ तक की हमारे TV सीरियल और फिल्मो मे भी चुम्बन दृध्य काफी आम हो चले है. लेकिन क्या आपको पता है kiss करते वक़्त लड़को के दिमाग में क्या चलता है? अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते है.
– kiss करने के पहले ज्यादातर लड़के अपने मुह से आ रही दुर्गन्ध के बारे में सोचते है. वह चाहते है की उन्हें मुह से आती दुर्गन्ध की वजह से उनका इम्प्रैशन खराब ना हो जाए.
– पुरुष हमेशा ये सोचते है की वह अपनी पार्टनर से बेहतर तरीके से Kiss कर सकते है.
– ज्यादातर पुरुष Kiss करते वक़्त जल्द से जल्द बेड पर पहुच के सेक्स करने के बारे में सोचते है.
– पुरुष अपनी Kiss से अपने प्यार का इजहार करते है.
– पुरुष हमेशा kiss करते वक़्त सम्भोग की तरफ ज्यादा ध्यान देते है. यही वजह है की पुरुष ज्यादा देर तक चुम्बन नहीं कर सकते.