झारखंड बोर्ड के 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे 4.5 स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर अपने रिजल्ट्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार jac.jharkhand.gov.in पर भी जाकर अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं। गौरतलब है कि जेएसी ने इस साल 18 फरवरी से 1 मार्च के बीच 10वीं के बोर्ड एग्जाम्स का आयोजन किया था, जिसमें राज्य के लगभग 4 लाख ये अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंटल एग्जाम रिजल्ट्स की घोषणा पहले ही अपने आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर कर दी थी। स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं…
उम्मीदवारों को सबसे पहले जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in or jac.jharkhand.gov.in पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद ‘क्लास 10 एग्जाम रिजल्ट’ लिंक पर क्लीक करना होगा। अब निर्धारित स्थान पर उम्मीदवार को अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरनी पड़ेगी। उसके बाद ‘गेट’ बटन पर टैप करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। उम्मीदवार चाहें तो अपने परीक्षा परिणाम का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। पिछले साल इस परीक्षा में शामिल कुल उम्मीदवारों में से 67.54 उम्मीदवार सफल रहे थे।