featuredस्पेशल स्टोरी

वेंडिंग मशीन ऐसा कुछ बेच रही है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते

सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जमाने में लोग कई तरह की वेबसाइट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। वहीं सभी लोग चाहते हैं कि उनकी पोस्ट्स पर अच्छे कमेंट्स और ज्यादा से ज्यादा लाइक्स हों, लेकिन अगर आपको मनचाहे लाइक्स नहीं मिलते तो आने वाले समय में आप शायद उन्हें आसानी से हासिल कर सकते हैं। हालांकि इस काम के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी सी ढीली करनी पड़ सकती है। खबरों के मुताबिक रूस में इस सुविधा की शुरुआत हो चुकी है। रूसी पत्रकार एलेक्सी कोवालेव ने अपने ट्वीट्स में यह दावा किया है। इसके मुताबिक रूस में एक वेंडिंग मशीन लगाई गई है जिसकी मदद से सोशल मीडिया यूजर्स फर्जी लाइक्स खरीद सकते हैं।

वेंडिंग मशीन मॉस्को के एक मशहूर शॉपिंग सेंटर Okhotny Ryad में लगाई गई है। 6 जून को इस वेंडिंग मशीन की तस्वीरें एलेक्सी कोवालेव ने पोस्ट की हैं। मशीन पर रूसी भाषा में लिखा हुआ है। एलेक्सी के ट्वीट के मुताबिक यूजर्स 54 हजार रुपये में डेढ़ लाख फॉलोअर्स तक खरीद सकते हैं। इन फॉलोअर्स में से हर एक फॉलोअर यूजर की एक पोस्ट पर 1,500 से ज्यादा लाइक्स देगा। वहीं यूजर्स को सस्ता विकल्प भी दिया गया है। 50 रूबल या फिर 56 रुपये में 100 लाइक्स इस वेंडिंग मशीन के जरिए खरीदे जा सकते हैं।

बता दें पत्रकार एलेक्सी ने मॉल में इस मशीन के पाए जाने की आलोचना भी की है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में पूंजीवाद व्यवस्था पर निशाना साधते हुए इस वेंडिंग मशीन की आलोचना की है। वहीं खबरों के मुताबिक यह वेंडिंग मशीन न सिर्फ फर्जी लाइक्स खरीदने का काम करती है बल्कि इंस्टाग्राम से सेल्फीस और प्रिंट्स भी ले सकती है। पत्रकार एलेक्सी ने यह दावा भी किया है कि ऐसी वेंडिंग मशीन्स मॉस्को में कई जगह उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version