featuredस्पेशल स्टोरी

10th Result 2017: परीक्षा के रिजल्ट जल्द, यहां पता करें- क्या है परिणाम

झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए जाने हैं। परीक्षा के नतीजे घोषित होने के साथ ही परीक्षार्थियों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार कुछ ही देर में अपने नतीजे देख सकेंगे। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इस परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 5 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और जल्द ही इनके नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि बोर्ड ने फरवरी और मार्च में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस बार 10वीं परीक्षा के नतीजों के साथ साथ 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे, जिसमें वाणिज्य, साइंस विषय शामिल है।

पिछले साल इस परीक्षा में 4.7 लाख विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 317655 उम्मीदवार दसवीं परीक्षा में पास हुए थे। साल 2016 में विकास चौधरी ने 96.2 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया था और उन्होंने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए थे। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट देख लें। गौरतलब है कि इस बोर्ड की स्थापना साल 2003 में की गई थी और उसके बाद से बोर्ड प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है। साथ ही बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा का आयोजन करने के साथ अन्य परीक्षाओं का आयोजन भी करता है।

Leave a Reply

Exit mobile version