एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन के बाद अब रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) ने भी अपने यूजर्स के लिए नए ऑफर निकाले हैं। आरकॉम ने अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए यह ऑफर निकाले हैं। आरकॉम ने 12 रुपये से भी कम में 1GB 4G डेटा देने का ऑफर निकाला है। यह ऑफर कंपनी ने नए यूजर्स के लिए निकाला है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए रिलायंस का नया पोस्टपेड कनेक्शन लेना होगा। यह कनेक्शन 333 रुपये के प्लान के साथ लेना होगा। इस प्लान में 30 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के साथ बात करने के लिए 1000 मिनट मिलेंगी। इसके लिए एक शर्त है कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो कंपनी की वेबसाइट से नया पोस्टपेड कनेक्शन खरीदेंगे। ऑनलाइन खरीदे गए सिम को कंपनी द्वारा खरीदार के घर डिलीवर कराया जाएगा। इस प्लान के अलावा भी कंपनी ने कई प्लान पहले से चल रहे हैं। जिनकी कीमत कंपनी ने कम कर दी है।
499 रुपये का प्लान: 499 रुपये के इस प्लान में 30जीबी 4जी/3जी/2जी डेटा (यानी 16.66 रुपये प्रति 1GB) दिया जाएगा। इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग फ्री होने के साथ 3000 एसएमएस फ्री दिए जाएंगे। इस प्लान की कीमत पहले 699 रुपये थी जिसे अब 499 रुपये में दिया जा रहा है।
399 रुपये का प्लान: 399 रुपये के प्लान में 15GB 4जी/3जी/2जी डेटा मिल रहा है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग फ्री मिल रही है। इसके अलावा एक महीने में 3000 मैसेज फ्री दिए जायेंगे। इस प्लान की कीमत 499 रुपये थी जिसे अब 399 रुपये में दिया जा रहा है।
239 रुपये का प्लान: 239 रुपये के इस प्लान में कंपनी 6GB डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग में फ्री इनकमिंग और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। रोमिंग में आउटगोइंग कॉल 50 पैसे प्रति मिनट की दर से लागू की जाएगी। इस प्लान की कीमत पहले 299 रुपये थी जिसे अब 239 रुपये महीने में दिया जा रहा है।