featuredरोजगार

भर्ती: वायु सेना और नौसेना में निकली कई पदों पर भर्ती

अगर आप भी सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। भारतीय नौसेना ने कैडेट एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं और यह आवेदन जनवरी 2018 कोर्स के लिए मांगे जा रहे हैं। वहीं वायु सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनकी नियुक्ति फ्लाइंग ब्रांच और पर्मानेंट कमीशन, जनरल ड्यूटी ब्रांच में की जानी है और उन इनकी नियुक्ति एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अगर आप भी वायु सेना और नौसेना में भर्ती होना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

नौसेना भर्ती- नौसेना के 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 15600-39100 रुपये होगी और उनकी ग्रेड पे 5400 रुपये होगी। वहीं पदों की संख्या को लेकर आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है, जिसमें पीसीएम में 70 फीसदी अंक होना आवश्यक है। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1998 और 1 जनवरी 2001 के बीच हुआ होना चाहिए। इसमें उम्मीदवीरों का चयन एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जून 2017 है।

भारतीय वायु सेना भर्ती- वायु सेना की ओर से एएफसीएटी कोर्स के माध्यम से कमीशंड ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए अभी पदों की संख्या तय नहीं की गई है और चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 15600-39100 रुपये होगी। इसमें फ्लाइंग, जनरल ड्यूटी (टेक्नीकल), जनरल ड्यूटी (नॉन टेक्नीकल) विभाग के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उनके आधार पर ही योग्यता तय की गई है। इसमें फ्लाइंग के लिए 20 से 24 साल तक के उम्मीदवार और जनरल ड्यूटी के लिए 20 से 26 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन एएफसीएटी कोर्स के माध्यम से किया जाएगा और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार 29 जून 2017 तक careerairforce.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Exit mobile version