featuredरोजगार

यह साल रहेगा खास,भारत की ये दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी 30 फीसदी ज्यादा लोगो को देगी नौकरी.

एक तरफ स्नैपडील ने करीब 600 कर्मियों को नौकरी से निकालने की घोषणा कर दी है, वहीं दूसरी तरफ उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी फ्लिपकार्ट ने पहले की तुलना में इस साल ज्यादा लोगों को नौकरी देने की तैयारी कर रही है.

भारतीय बाजार में शीर्ष स्थान पाने के लिए अमेरिका की अमेजन से दो-दो हाथ कर रही बेंगलुरू की फ्लिपकार्ट इस साल अधिक लोगों को नौकरी देगी. फ्लिपकार्ट पिछले साल के मुकाबले 2017 में 20-30 प्रतिशत ज्यादा नौकरियां देगी.

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी नितिन सेठ ने कहा कि 2017 में नौकरियां देने की हमारी योजनाएं हमारे वृद्धि के आकलनों पर निर्भर हैं और यह पिछले साल के मुकाबले 20 से 30 प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है.

Leave a Reply

Exit mobile version