featuredरोजगार

यूपी असिस्टेंट टीचर पद के लिए निकली भर्तियां, करे आवेदन…

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने राज्य के अलग-अलग जिलों में असिस्टेंट टीचर्स के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आपको बता दें कि इच्छुक उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए जल्दी करनी होगी. क्योंकि पांच फरवरी 2018 यानी आज ही रिजस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख है. वहीं रिटन एग्जाम 12 मार्च को कंडक्ट कराया जाएगा. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को upbasiceduboard.gov.in पर लॉग इन करना होगा.

vacancy
कुल वैकेंसी: 68,500
पदः असिस्टेंट टीचर

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
– उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में बेचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को दो साल का D EL Ed/बीटीसी एग्जाम पास होना/प्राइमरी लेवल UPTET/CTET एग्जाम पास होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा
– अधिकतमः 40 साल
– न्यूनतमः 21 साल

चयन प्रक्रिया
– उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

अहम तारीखें
– ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट कराने की आखिरी तारीख: 5 फरवरी, 2018.

– फीस जमा कराने की आखिरी तारीख: 7 फरवरी, 2018.

Leave a Reply

Exit mobile version