featuredरोजगार

12वीं पास के लिए भारतीय सेना में नौकरी पाने का अच्छा मौका, करे आवेदन…

SI News Today

भारतीय सेना एक बार फिर से आपको नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर दे रही है। सेना में कई पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर, 2017 है। वहीं 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी यह एक सुनहरा मौका है। जिन पदों पर भर्ती होनी है उन पर 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में। सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियां 90 पदों पर होनी है। जॉब लोकेशन की बात करें तो ये भारत के विभिन्न राज्यों में होगी। आवेदक के लिए जरूरी है कि वह योग्यताओं व नियमों पर एक नजर डाल लें जो इस प्रकार है।

शैक्षणिक योग्यताः आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं या उसके समकक्ष कक्षा में पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमाः उम्मीदवार के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। न्यूनतम उम्र 16 साल 5 महीने और अधिकतम उम्र 19 साल 5 महीने होनी चाहिए। आयु की गणना तारीख 01.01.2017 से होगी।

सिलेक्सन: उम्मीदवारों का चयन उनके मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग और SSB इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

आवेदन कैसे करेंः नौकरी हासिल करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन की आखिरी तारीख 29.11.2017 है। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version