बैंक में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए सिंडिकेट बैंक सुनहरा मौका लाया है। बैंक 500 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2018 है। यह भर्तियां जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड/स्केल I श्रेणी में होंगी। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाईनैंस कोर्स के लिए सिंडिकेट बैंक ने अधिसूचना जारी की थी जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है। भर्ती परीक्षा के जरिए होगी। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा की टेंटिटिव डेट 18 फरवरी 2018 निर्धारित की गई है। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा (इंटर्नशिप के दौरान)। वहीं कोर्स के शुरुआती 9 महीने में 3000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। 500 पदों में से 252 पद जनरल, OBC के लिए 135, SC के लिए 75 और ST के लिए 58 पद आरक्षित किए गए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 60 फीसदी मार्क्स के साथ न्यूनतम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए मार्क्स की यह सीमा 55 फीसदी रखी गई है। उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। यह 20 से 28 वर्ष रखी गई है। भर्तियां विभिन्न राज्यों के लिए होनी हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और फिर पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा। आवेदन करने के लिए SC/ST/PWD उम्मीदवारों को 100 और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। चलिए अब बताते हैं आवेदन करने का तरीका।
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले वेबसाइट www.syndicatebank.in पर जाएं
-करियर सेक्शन में जाएं और ‘PGDBF PROGRAMME 2018-2019’ लिंक पर क्लिक करें
-आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें
-रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस फॉलो कर अप्लाई करें
अधिक जानकारी के लिए देखें नोटिफिकेशन: https://www.syndicatebank.in/RecruitmentFiles/PGDBF_ADVERTISEMENT_2018-2019_27122017.pdf.