featuredरोजगार

BHEL में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, जल्दी करे अप्लाई…

SI News Today

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है। भर्तियां 918 ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर होनी है। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2018 है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे में। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास और आईटीआई धारक होना अनिवार्य है। जॉब लोकेशन तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी पड़ेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://careers.bheltry.co.in पर कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। सिर्फ 18 से 27 वर्ष की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अधिकतम आयु सीमा से SC/ST उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 10 साल की रियायत मिलेगी। ट्रेड अप्रेंटिस के इन पदों पर होगी भर्ती। फिटर: 330 पद, वेल्डर: 240, टर्नर: 25 पद, मशीन: 35 पद, इलेक्ट्रीशियन: 75 पद, वायरमेन: 20 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 15 पद, साधन मैकेनिक: 20 पद, डीजल मैकेनिक: 15 पद, ड्राफ्ट्समेन (मैकेनिक): 15 पद, शीट मेटल वर्कर: 15 पद, पीएसएए: 50 पद, फोर्जर एंड हीट ट्रीटर: 10 पद, बढ़ई: 15 पद, प्लंबर: 15 पद, एमएलटी पैथोलॉजी: 03 पद। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट https://careers.bheltry.co.in पर लॉगइन कर सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version