featured

आपकी महीने की तनख्वाह से ज्यादा है आलिया भट्ट की ड्रेस की कीमत…

अपने लुक्स के साथ नए-नए प्रयोग करती रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भले ही आप इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल लेडी नहीं मानें, लेकिन इतना तो कहना होगा कि वह नई चीजों को आजमाने में यकीन रखती हैं। वह जब भी रेड कार्पेट पर आती हैं तो कुछ नया अंदाज लेकर आती हैं। हाल ही में जब वह रणबीर कपूर के साथ मामी फेस्टिवल में पहुंची तो उनकी ड्रेसिंग ने बहुत से लोगों को आर्षित किया। आलिया उनकी डिजाइनर पिंक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया की उस ड्रेस की कीमत क्या है? आलिया की उस ड्रेस में सिर्फ पैंट्स की कीमत तकरीबन 21000 रुपए है।

अगर टॉप की बात करें तो उस टॉप की कीमत करीबन 18000 रुपए है। यानि यदि आपको यह ड्रेस लेनी है तो आपको कुल 41 हजार रुपए खर्च करने होंगे। यानि किसी आम आदमी की महीने की तनख्वाह से भी कहीं ज्यादा। यह ड्रेस आपको कई ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा कई फैशन डिजाइनर्स भी इसे बना रहे हैं जिनकी अलग-अलग कीमते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म डियर जिंदगी और वरुण धवन के साथ बद्रीनाथ की दुल्हनिया में नजर आई थीं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। अब तक आलिया की किसी नई फिल्म के बारे में सुगबुगाहट नहीं है। देखना यह होगा कि अब वह किस फिल्म से पर्दे पर वापसी करेंगी।

Leave a Reply

Exit mobile version