कुशल टंडन के साथ ‘आकस्मिक दोस्ती’ का लुत्फ उठा रही हैं अंकिता लोखंडेपिछले साल अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेकअप हो गया था। जिसके बाद से उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे। सभी चाहते थे कि पवित्र रिश्ता की यह जोड़ी साथ में रहे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उसके बाद सुशांत का नाम अपनी राब्ता को-स्टार कृति सेनन के साथ जुड़ने लगा। वहीं अंकिता का नाम बेहद फेम एक्टर कुशल चंडन के साथ जोड़ा गया। बॉलीवुड एक्टर से ब्रेकअप के बाद अंकिता के मेकओवर ने भी काफी लोगों का ध्यान खींचा था। वो जो भी करती हैं खबरें बन जाती हैं। लोखंडे और टंडन की बात करें तो दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के साथ किसी तरह का रोमांटिक कनेक्शन होने की बात से इंकार किया है। लेकिन एक्ट्रेस की हालिया पोस्ट अफवाहों को फैलाने में कारगर साबित हो सकती हैं।
अंकिता और कुशल ने इंस्टाग्राम पर हाल में जो पोस्ट अपलोड की हैं उससे दोनों कि खास दोस्ती का पता चलता है। दोनों ने लगभग एक ही समय पर साथ में फोटोज शेयर की हैं। एक पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है- आकस्मिक दोस्ती सबसे बेस्ट होती हैं। वहीं कुशल ने लिखा- अंकिता लोखंडे का डांस अस्तित्व की खुशी है। पिछले साल कुशल ने अकिंता को डेट करने वाली अफवाहों को अपने ट्विटर पेज से खारिज कर दिया था।
कुशल ने लिखा था- एक फोटो पर आधारित लेख? ऐसा लगता है कि आप अपने भरोसेमंद सूत्रों को ठीक तरह से पैसे नहीं दे रहे हें। उन्होंने आगे लिखा- वेबसाइट ने लिख लिया गलत। एक वेबसाइट कभी नहीं लिखती। विपरित लिंग के साथ एक फोटो और वो डेट कर रहे हैं। हम किसी भी चीज का दावा नहीं कर रहे हैं लेकिन दोनों की फोटो और वीडियो किसी तरफ इशारा तजरुर करती हैं जिससे कि अफवाहों का बाजार गर्म होता है।
अंकिता और कुशल के फैंस ने उनकी कुछ स्नैपचैट वीडियो शेयर की हैं। इन फोटोज और वीडियो से यह बात साबित होती है कि दोनों ने मिलकर काफी एंज्यॉय किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो कुशल इस समय बेहद में जेनिफर विंगेट के साथ नजर आ रहे हैं। उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहाना मिल रही है।