featured

कैटरीना कैफ के लिए ‘कुछ खास’ करना चाहते थे रणबीर कपूर!

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जग्गा जासूस आने वाली है। ऐसे में ये दोनों स्टार्स आए दिन साथ नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में मिल कर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके चलते रणबीर कैटरीना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को कह रहे हैं कि उन्होंने पिछली दो फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘राजनीति ‘ में साथ काम किया। ‘इस दौरान मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। इसलिए अब मैं उनके लिए कुछ खास करना चाहता हूं। जब मैं फिल्म प्रोड्यूज करने जा रहा था तो कैटरीना को फिल्म में कास्ट करना चाह रहा था। इसलिए नहीं कि वह एक बड़ी स्टार हैं। बल्कि इसलिए मैं उनके लिए कुछ खास करना चाहता था। और मैंने किया।’

गौरतलब है कि कैटरीना और रणबीर काफी वक्त तक रिलेशनशिप में थे और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अब प्रोफेश्नल कारणों से दोनों को एक बार फिर साथ आना पड़ा है। बता दें, एक इवेंट के दौरान कैटरीना ने रणबीर की एक्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि रणबीर ने जिन भी फिल्मों में काम किया है उनमें कैटरीना ने उन्हें एक्टिंग सिखाई है। जब किसी पत्रकार ने कैटरीनी से पूछा कि गलती करने का क्या उम्र होती है कट्रीना ने सवाल से बचने की कोशिश की। ये देखकर अनुराग बसु ने जवाब दिया कि ‘मिस्टेक करने की कोई उम्र नहीं होती कोई भी कभी भी कर सकता है।’

बता दें, जग्गा जासूस को अनुराग बसु ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं सिद्धार्थ रॉय कपूर, रणबीर कपूर और अनुराग बसु ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में बसु के साथ कैटरीना पहली बार काम कर रही हैं। वहीं एक्टर इससे पहले बर्फी मे डायरेक्टर के साथ काम कर चुके हैं। फिल्म का पहला ट्रेलर पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुआ था। ऐसी खबर है कि फिल्म में 29 गाने होंगे। इस बात का खुलासा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने किया। प्रीतम की मानें तो इस फिल्म में उनके 29 गाने हैं। प्रीतम इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version