featured

जब ठेले पर बैठने को लेकर कुत्ते और बंदर में हुआ लफड़ा…

पेड़ पर लटके बंदरों को आपस में मस्ती करते तो आपने कई बार देखा होगा। लेकिन किसी बंदर और कुत्ते के बच्चे को किसी ठेले के लिए लड़ता देखा है क्या। एक वीडियो इस समय यूटयूब पर खूब देखा जा रहा है। वीडियों में एक ठेले पर बैठने को लेकर एक बंदर और कुत्ते के बच्चे में काफी जोरअजमाइश हो रही है।

2 मिनट के इस वीडियो में बंदल कुत्ते की वो हालत कर देता है कि अंत में कुत्ते को ठेले पर से कूदकर भागना पड़ता है। बंधा होने के बावजूद बंदर कुत्ते को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ता। इस वीडियो को अब तक 11 लाख लोग देख चुके हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version