featured

जीत का तोहफा: BCCI सभी खिलाड़ियों को देगा यह बड़ा ईनाम

SI News Today

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2.1 से जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक सदस्य को 50-50 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

बोर्ड ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान बरकरार रखने पर टीम को बधाई दी। खिलाड़ियों को पुरस्कार उनके द्वारा खेले गए मैचों की संख्या के आधार पर मिलेगा। सभी चार मैच खेलने वाले खिलाड़ी को ही 50 लाख रुपये दिये जायेंगे।

मुख्य कोच अनिल कुंबले को 25 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को 15 लाख रुपये पुरस्कार देने का ऐलान किया।

भारत ने धर्मशाला टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। के.एल. राहुल ने स्टीव ओकीफ की गेंद पर दो रन लेकर अपना पचासा पूरा किया और साथ ही टीम इंडिया की जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version