featured

फेमस फिल्म डायरेक्टर ने की खुदकुशी

मराठी फिल्म के डायरेक्टर अतुल तापकिर ने खुदकुशी कर ली है। इससे पूरी मराठी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। अतुल मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम था। उन्हें फिल्म ‘ढोलताशे’ के लिए जाना जाता है।
पुणे पुलिस अतुल के सुसाइड मामले की जांच में जुट गई है। अतुल ने खुदकुशी से पहले फेसबुक पर एक सुसाइड लेटर भी छोड़ा है। अतुल ने मुंबई के पास के एक होटल द प्रेजिडेंट में खुदकुशी ‌की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतुल ने जहर खाकर सुसाइड किया। उन्होंने सुसाइड लेटर में अपनी अपनी पत्नी प्रियंका से परेशान होने का जिक्र किया है।

अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘प्रियंका उन्हें मानसिक प्रताड़ना देती है साथ ही बच्चों से भी दूर रखती है। मेरे परिवार वालों के साथ भी गाली-गालौज करती है। 6 महीने पहले प्रियंका ने मुझे घर से निकाल दिया था।’ इसके अलावा अतुल ने अपने ऊपर भारी कर्ज के बारे में भी सुसाइड नोट में लिखा।

अतुल ने महिलाओं के कानून का गलत फायदा उठाने पर भी आपत्ति जताई। अतुल ने अपने सुसाइड नोट में सरकार से अपील की है कि वो पुरुषों की भी सुनें।

Leave a Reply

Exit mobile version