featured

मंदना करीमी ने रचाई शादी,शादी में शामिल हुए कई बॉलीवुड हस्तियां

ईरानी मॉडल मंदाना करीमी ने अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता के साथ शादी कर ली है. उनकी इस शादी में एक्‍टर शाहिद कपूर अपनी पत्‍नी मीरा राजपूत के साथ, एक्‍टर जायेद खान, तुषार कपूर, एकता कपूर जैसे कई सितारे पहुंचे. मंदाना की दोस्‍त और बिग बॉस का हिस्‍सा रह चुकी गौहर खान और सीजन 10 की बानी जे भी मंदाना के लिए इस खुशी के मौके में शामिल हुईं. बता दें कि मंदाना और गौरव पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके थे लेकिन हाल ही में दोनों ने हिंदू मान्याताओं के अनुसार शादी की.

ईरानी मूल की एक्ट्रेस और मॉडल  मंदाना करीमी बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं और इस शो में मन्दना आखिरी तीन में जगह बनाने में सफल रही थीं. इसके अलावा वह ‘क्या कुल है हम 3’ और ‘रॉय’ जैसी बॉलीवुड फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं. मंदाना की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. उनकी शादी में ‘क्या कूल है हम 3’ फिल्‍म के उनके कॉ-स्टार आफताब और तुषार भी उनके संगीत कार्यक्रम में पहुंचे.

Leave a Reply

Exit mobile version