featured

महिला विश्व कप 2017: भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 170 रन का लक्ष्य

शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने अपने पहले दो मैचों में मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान को अपने शुरुआती दो मैचो में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के हाथों हार मिली है।

भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान से अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। उसे पहली जीत 2009 में ब्रैडमैन ओवल मैदान पर दस विकेट से हासिल हुई थी। उसे दूसरी जीत पिछले विश्व कप में कटक में हासिल हुई, जहां भारत छह विकेट से विजयी रहा था। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच अब तक सात एकदिवसीय मुकाबले हुए हैं और सातों में भारत ने बाजी मारी है।

Leave a Reply

Exit mobile version